May 18, 2024

पेट्रोल के विरोध में कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन

नेटवर्क24:- टोंकखुर्द में अमर कृषि सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ एवं विधानसभा अध्यक्ष कृपाल सिंह मकवाना के नेतृत्व में पेट्रोल पंप पर आए पेट्रोल डलवाने वाले लोगों का गुलाब का फूल देकर सम्मान किया गया जिला महासचिव इरफान पटेल द्वारा बताया गया कि देश और प्रदेश में महंगाई सुरसा की तरह मुह बाहे खड़ी है। महंगाई से आज जनता की कमर टूट रही हैं, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार अपने बच्चों को दो वक्त  का भोजन ही बड़ी मुश्किल से उपलब्ध करा पा रहा है, हमारी सोच रोटी कपड़ा मकान और जो आमजन मानस की प्राथमिकता आवश्यकता है। आज देश उससे मरहूम हैं समझ में नही आ रहा है कि हम क्या करे।

आज प्रदेश में अति आवश्यक वस्तुओं की कीमतें जैसे पेट्रोल-डीजल ओर घरेलू रसोई गैस की कीमतों में आग लगी हुई हैं, कीमतें आसमान छू रही है, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आमजनता के साथ अच्छे दिनों का वायदा किया था , उन्हें सुनहरे सपने दिखाए थे, आज वास्तविकता क्या है आप जानते हैं, देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, रसोई गैस पूर्व केन्द्र की डॉ. मनमोहनजी की कांग्रेस सरकार में 350 रुपये में बड़ी ही सरलता से मिल जाती थी, आज वही गैस सिलेंडर 850 रुपये में हमे मिल रहा है, केंद्र सरकार ने क्या ऐसे ही अच्छे दिन दिखाने का आपसे वायदा किया था, लोग महंगाई के कारण बिलख रहे हैं ऐसे में हमारा दायित्व है कि ऐसे लोगों के साथ खड़े हो , उनका समर्थन करे ओर उन्हें ऐसी भीषण महंगाई से छुटकारा दिलाने में उनकी मदद करे। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा “पेट्रोल हुआ 100 के पार

क्या कर रही है मोदी सरकार”, “अच्छे दिनों का वादा है, आमजन के साथ धोखा है”,”घरेलू गैस हुई 800 पार, क्या कर रही मोदी सरकार” के नारे लगाये गये साथ ही स्लोगन लिखी तख्तियां बनाकर केंद्र ओर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए। पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने आये उपभोक्तओं को गुलाब का फूल भेंटकर उनके समक्ष अपनी बात रखी।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित युवक कांग्रेस कार्यकर्ता गण मौजूद रहे

Share On: