May 18, 2024

चेन्नई में ढेर हुए भारतीय शेर, इंग्लैंड ने 227 रनों से दी मात

नेटवर्क24:- भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेला जा रहा पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 227 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया. अंतिम दिन के खेल में टीम इंडिया को मैच बचाने के लिए पूरा दिन बल्लेबाजी करनी थी, लेकिन दिन की शुरूआत ही टीम के लिए काफी खराब देखने को मिली और पहले ही सत्र में टीम ने अपने सबसे प्रमुख बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (15) का विकेट खो दिया.

पुजारा के बाद शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक जरूर पूरा किया, लेकिन इसके बाद जेम्स एंडरसन ने सिर्फ चार गेंदों के अंदर पहले गिल (50) और उसके बाद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (0) पर आउट पर मेजबान टीम की कमर ही तोड़कर रख दी. इसके बाद ऋषभ पंत (11) और वॉशिंगटन सुंदर शून्य पर आउट हो गए.

भारतीय कप्तान ने जरूर विकेट पर टिकने का साहस दिखाया, लेकिन वो भी अपनी पारी को ज्यादा आगे तक ना ले जा सके और (72) रन बनाकर आउट हुए.

इंग्लैंड की जीत में जैक लीच ने सबसे ज्यादा चार, जबकि एंडरसन ने तीन विकेट चटकाए. चेन्नई टेस्ट जीतने के साथ ही रूट एंड कंपनी ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली है.

Share On: