May 18, 2024

सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल हुई कोरोना से मौत, PGI में थे भर्ती

नेटवर्क24:- कोरोना वायरस महामारी का खौफ कम होता दिखाई नहीं दे रहा है. एक ओर जहां कोविड-19 का नया स्ट्रेन लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल की सोमवार सुबह SGPGI में इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि डॉक्टर जितेंद्र पाल कोरोना पॉजिटिव थे. जिन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती किया गया था.

 महामारी के इस दौर में तमाम व्यवस्थाओं की कमान संभालने वाले बलिया के सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल 27 दिसंबर को कोरोना महामारी की चपेट में आए थे. कोविड-19 की रिपोर्ट आने के बाद उनका प्राथमिक उपचार बलिया में ही किया गया. लेकिन 29 दिसंबर को ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर जब सांस लेने में तकलीफ हुई तो उन्हें राजधानी कोरोना अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उन्हें कोरोना के साथ-साथ कई अन्य बीमारियां भी थी. वहीं फेफड़ों में इन्फेक्शन बढ़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. पीजीआई के डॉक्टरों की निगरानी में डॉक्टर जितेंद्र पाल का इलाज चल रहा था, लेकिन रविवार अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई.

Share On: